वो 1985 का साल थामोदी सरकार के 'मिसाइल मिनिस्टर' कहे जाने वाले विदेश मंत्री एस. जयशंकर का लंबा राजनयिक कार्यकाल रहा है. आज भी वह वैश्विक पटल पर भारत की बात बड़ी साफगोई और मजबूती के साथ रखते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने के बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की गई है. 1985 की यह तस्वीर तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी के अमेरिका दौरे की है. बताया गया कि इस तस्वीर में मौजूदा विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन भी हैं.
फिर क्या था लोग 'लेंस' लगाकर तस्वीर को स्कैन करने लगे. कहां हैं जयशंकर? आप भी देखिए. कुछ लोगों को एक छोर पर पीवी नरसिम्हा राव दिखे जो बाद में देश के प्रधानमंत्री बने थे. कई लोगों ने लिखा है कि इतने लोग हैं, वो कहां हैं? आखिरकार 1-2 लोगों ने जयशंकर को ढूंढ ही लिया. हां, जयशंकर ब्लैक चश्मे में तस्वीर में दाहिनी तरफ खड़े दिखते हैं. भारतीय विदेश के सेवा के अधिकारी जयशंकर उस समय वॉशिंगटन में भारतीय दूतावास में फर्स्ट सेक्रेट्री हुआ करते थे.
12 जून 1985 को राजीव गांधी का अमेरिका के राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने व्हाइट हाउस में वेलकम किया था. राजीव के साथ सोनिया गांधी भी थीं. राजीव गांधी फाउंडेशन ने उस दौरे का वीडियो कुछ समय पहले साझा किया था.
वापस उस तस्वीर पर आते हैं. अगर अब भी आप जयशंकर को नहीं ढूंढ पाए हैं तो उसी साल की अमेरिका में ली गई एक और स्पेशल तस्वीर देख लीजिए. इस तस्वीर में एपीजे अब्दुल कलाम के बगल में सबसे बाएं जयशंकर खड़े दिखते हैं. अब वापस आप ऊपर वाली तस्वीर देखेंगे तो विदेश मंत्री को आसानी से पहचान लेंगे.
Iconic photo from the US 38 years ago, thanks to DH.@DrSJaishankar at the extreme left. And to his left is none other than the much loved Dr APJ Abdul Kalam.
India’s LCA team at GE. pic.twitter.com/Nr3JV5IOwT
— Harsh Madhusudan (@harshmadhusudan) July 7, 2023
जहां तक बात जो बाइडन की है तो वह तस्वीर में राजीव गांधी से आगे दूसरे शख्स हो सकते हैं.
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.